कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में आज प्रदेश भर में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरे। राजधानी देहरादून में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परेड ग्राउंड के समीप एकत्रित होकर ईडी कार्यालय के बाहर पहुंचे, जहां उन्होंने ईडी, सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी करी।
इस दौरान गुस्साए कांग्रेसी नेताओं ने सुरक्षा बैरिकेटिंग को भी पार कर दिया और ईडी दफ्तर के गेट पर जमकर नारेबाजी करी। जिसके बाद वे गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि विपक्ष लगातार महंगाई, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे उठाता आ रहा है, इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार इस आवाज को दबाने के लिए ईडी व सीबीआई का सहारा लेती है, जिसके खिलाफ आज हम सड़कों पर उतरें हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
