उत्तराखंड कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, सीएम धामी आज हो रहे दिल्ली रवाना
देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं और अटकलों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। सीएम धामी पहले प्राइवेट प्लेन से उड़ीसा जाएंगे, जहां वह करीब दो घंटे एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर में उनका दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है।
बीते दिनों सीएम धामी ने साफ किया था कि उनका दौरा पूर्व निर्धारित और निजी कार्यक्रमों से जुड़ा था। लेकिन सियासी गलियारों में इसे उत्तराखंड भाजपा में बड़े फेरबदल की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की विदाई के साथ इस बदलाव की शुरुआत होगी।
सूत्रों के मुताबिक, 30 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि के साथ ही सरकार से लेकर संगठन में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। दायित्वधारी राज्यमंत्री पदों के लिए भी करीब 100 लोगों की सूची तैयार हो चुकी है। इस बदलाव को लेकर पार्टी के भीतर सरगर्मियां तेज हैं और सभी की नजरें दिल्ली दौरे पर टिकी हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
