प्रोमोशन पर सामने आया बड़ा अपडेट, उत्तराखंड सरकार की ओर से इन सरकारी कर्मचारियों को भी तोहफा
तबादला एक्ट 2017 में प्रावधान है कि कर्मचारी-शिक्षक को पहली व दूसरी पदोन्नति के लिए कम से कम 10 साल की सेवा दुर्गम में होनी चाहिए। काफी संख्या में ऐसे कर्मचारी-शिक्षक भी हैं जो प्रमोशन के लिए अर्ह तो हैं।
उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारी-शिक्षकों को प्रमोशन के लिए राहत दी है। किसी कर्मचारी के दुर्गम की सेवा अवधि पूरी न होने पर अब प्रमोशन हो सकेगा। कार्मिक विभाग ने सोमवार को इस बाबत आदेश कर दिए हैं।
विभिन्न कर्मचारी संगठन प्रमोशन में यह शिथिलता देने के लिए लंबे समय से मांग उठा रहे थे। बीते दिनों मिनिस्टीरियल फेडरेशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिलकर अपनी बात रखी थी। दरअसल, तबादला एक्ट 2017 में प्रावधान है कि कर्मचारी-शिक्षक को पहली व दूसरी पदोन्नति के लिए कम से कम 10 साल की सेवा दुर्गम में होनी चाहिए।
विभिन्न कर्मचारी संगठन प्रमोशन में यह शिथिलता देने के लिए लंबे समय से मांग उठा रहे थे। बीते दिनों मिनिस्टीरियल फेडरेशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिलकर अपनी बात रखी थी। दरअसल, तबादला एक्ट 2017 में प्रावधान है कि कर्मचारी-शिक्षक को पहली व दूसरी पदोन्नति के लिए कम से कम 10 साल की सेवा दुर्गम में होनी चाहिए।
काफी संख्या में ऐसे कर्मचारी-शिक्षक भी हैं जो प्रमोशन के लिए अर्ह तो हैं, लेकिन उनकी दुर्गम की सेवा पर्याप्त नहीं है। इस वजह से कई विभागों में कर्मचारियों के प्रमोशन नहीं हो पा रहे थे। कर्मचारी नेताओं को यह भी तर्क है कि सरकार एक्ट के अनुसार शत-प्रतिशत तबादला नहीं करती, इस वजह से कर्मचारियों की दुर्गम की अवधि पूरी नहीं हो पाती है।
2017 में जब तबादला ऐक्ट लागू हुआ था, तब सरकार ने इस प्रावधान को अगस्त 2020 तक संक्रमण काल मानते हुए कर्मचारी-शिक्षकों को छूट दी थी। इसके बाद इस अवधि को जून 2022 और फिर 30 जून 2024 तक बढ़ा दिया था।
अब इसे जून 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। यानी कर्मचारी-शिक्षकों के प्रमोशन में अब दुर्गम सेवा आड़े नहीं आएगी। मिनिस्टीरियल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल और महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने इस फैसले का स्वागत किया है।
दुर्गम में सेवा के लिए कर सकते हैं आवेदन
अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने जारी आदेश में कहा कि कोई कर्मचारी-शिक्षक यदि प्रमोशन के दायरे में आ रहा है और उनके दुर्गम की सेवा पूरी नहीं है तो वे धारा 13 (1) के अनुसार दुर्गम क्षेत्र में स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में संक्रमणकाल को विस्तार करने पर विचार नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें