बिजली चोरी करने वालों पर यूपीसीएल ने कसा शिकंजा, इस वर्ष जुलाई महीने तक पकड़े गए 1062 मामले
बिजली चोरी करने वालों पर यूपीसीएल ने शिकंजा कसा है। इस वर्ष जुलाई महीने तक 1062 मामले बिजली चोरी के पकड़े गए
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की सतर्कता इकाई ने इस वर्ष जुलाई महीने तक 1675 बिजली कनेक्शनों की जांच की, जिसमें 1062 में बिजली चोरी मिली। कनेक्शन काटने के साथ ही यूपीसीएल ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा बकायेदार उपभोक्ताओं से 55 लाख की वसूली की गई।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि सतर्कता इकाई की ओर से बिजली चोरी करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बिजली चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर जुर्माना वसूला जा रहा है।
वर्ष की तुलना में इस साल विभाग ने बिजली चोरी करने के मामले में 36 प्रतिशत अधिक कार्रवाई की है। इससे यूपीसीएल को बिजली खपत का सही आकलन करने के साथ राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा, उपभोक्ता बिजली चोरी की सूचना हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करके दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोयनीय रखा जाता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें