यूट्यूब से देखकर बनाते थे नकली शराब, फैक्टरी से यूपी का एक आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश
बुधवार की देर रात पुलिस की टीम दादूपुर गोविंदपुर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध कार आता दिखाई दिया। संदेह होने पर घेराबंदी कर उसे रोक लिया।
रानीपुर पुलिस ने नकली शराब बनाने की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए उत्तर प्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दादूपुर गोविंदपुर में किराये की दुकान में नकली शराब तैयार कर रहा था। आरोपी के कब्जे से एक कार, अल्कोहलिक केमिकल, नकली शराब, यूरिया, शराब की बोतल के ढक्कन, लेबल, रैपर बरामद हुए हैं। फरार मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है।
बृहस्पतिवार को सिडकुल थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस की टीम दादूपुर गोविंदपुर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध कार आता दिखाई दिया।
संदेह होने पर घेराबंदी कर उसे रोक लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर अंदर से 400 लीटर अल्कोहलिक केमिकल, 80 लीटर नकली शराब, दो किलो यूरिया, शराब की बोतल के ढक्कन, लेबल/रैपर मिले। पुलिस ने आरोपी अनिरुद्ध सिंह निवासी ग्राम रौगांव थाना गजनेर जिला कानपुर देहात, हाल पता ग्राम धानुपुरा थाना ताजगंज जनपद आगरा यूपी को गिरफ्तार कर लिया। धंधे का मास्टरमाइंड मेरठ निवासी रवि फरार है। त्योहारी सीजन को देखते हुए नकली शराब की बड़ी खेप खपाने की तैयारी थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
यूट्यूब से लिया प्रशिक्षण नकली शराब बनाने का
इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी अनिरुद्ध 12वीं पास है। आगरा के ताजगंज थाने से साल 2021 में नकली शराब के मामले में ही वह जेल जा चुका है। चार साल पूर्व अलीगढ़ में शराब के ठेके पर काम करता था। तब उसकी मुलाकात आरोपी रवि से हुई थी। लगातार दोनों संपर्क में रहे। कुछ समय पहले उसने ने अनिरुद्ध को हरिद्वार आकर साथ काम करने के लिए कहा। उसे जानकारी दी कि केमिकल से नकली शराब बनाने में काफी पैसा है और खर्च बेहद कम। तब लालच में आकर परिवार के साथ आगरा में रह रहा अनिरुद्ध हरिद्वार आ गया। यहां दोनों मिलकर ये धंधा करने लगे। यूट्यूब से नकली शराब बनाने की ट्रेनिंग ली थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें