राजकीय शिक्षक संघ ने भरी हुंकार जनजागरण रैली निकाल
राजकीय शिक्षक संघ ने रविवार को हुंकार सरकार जनजागरण रैली निकाली। इस रैली में गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के हजारों शिक्षक उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान व प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों कोसा व कहा कि सरकार हर तरफ से शिक्षकों की उपेक्षा कर रही है व सरकार के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शिक्षकों की समस्याओं को कोई तवज्जो नहीं दे रहे है
उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर उनकी पुरानी पेंशन योजना दिए जाने, पदोन्नति, पारदर्शी तबादला एक्ट, अटल स्कूलों की उत्तराखंड बोर्ड में वापसी, विनियमतीकरण की मांगे पूरी नहीं होती तो प्रदेश भर के शिक्षक सड़को पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, जिसका खामियाजा सरकार को 2024 के लोकसभा चुनावों व 2027 के विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
रैली में प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षक संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष डा0महावीर सिंह बिष्ट ब्लॉक अध्यक्ष एकेश्वर रोशन बलूनी, दिनेश राणा, गणेश पसबोला, मंडल अध्यक्ष गढ़वाल मंडल श्याम सिंह सरियाल संयुक्त मंत्री गढ़वाल मंडल पंकज ध्यानी, जिला मंत्री पौड़ी विजेन्द्र बिष्ट बलराज गुसाईं, पूर्व मंत्री पौड़ी मनमोहन चौहान, संतन रावत, रतन रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष पौड़ी जयदीप रावत, मेहरबान भंडारी, मुकेश रावत, श्रीकांत, परितोष रावत, संजय रावत, विजेन्द्र तोमर, आशीष खर्कवाल, भगवान सिंह नेगी, गजेन्द्र बिष्ट संदीप रावत मौजूद थे।
माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया राजकीय शिक्षक संघ की जनजागरूकता रैली का
समर्थन
उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ की पौड़ी जिला शाखा व प्रान्तीय कार्यकारणी ने राजकीय शिक्षक संघ की देहरादून में सरकार जन में जागरण रैली का समर्थन किया। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने इस जागरण रैली से सबक लेकर शिक्षकों की समस्या का हल नही किया गया तो सभी शिक्षक संगठनो के साथ मिलकर सरकार का जोरदार विरोध करने को प्रदेश की सड़को पर उतरने को मजबूर होंगे। पौड़ी जिलाध्यक्ष डॉ महावीर विष्ट ने कहा कि सरकार व अधिकारी मिलकर शिक्षकों की मांगो को अनसुना कर रहे है । उनकी मांगो में शिक्षको की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने, 5400 ग्रेड पे प्राप्त शिक्षकों को राजपत्रित घोषित करने, पदोन्नति, पारदर्शी तबादला नीति समेत कई मांगे है। जागरूकता रैली में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा पौड़ी जिलाध्यक्ष डॉ महावीर बिष्ट, देहरादून जिलाध्यक्ष महावीर मेहता, सन्दीप मैन्दोला,
विजय नौडियाल, अजय विष्ट, विनोद विष्ट,
नरेश कोटनाला, नरेश कोटनाला, कैलाश पाण्डे
,
सुरेन्द्र रावत, मनोज कुमार, सुरेन्द्र सहगल,
भगवान सिह कैंतुरा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें