*गढ़वाल में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया*
*गढ़वाल लोकसभा में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर खेल आयोजन, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की होगी पहचान*
*गढ़वाल में 13 से 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव, 13,000 से अधिक युवाओं ने किया पंजीकरण*
गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र में 13 दिसंबर से 25 दिसंबर तक भव्य सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल बलूनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान सांसद खेल महोत्सव के लिए पूरे गढ़वाल क्षेत्र से 13,000 से अधिक युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आवेदन किया है, जो क्षेत्र की अपार प्रतिभा और खेलों के प्रति युवाओं के उत्साह का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि पूरे गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में इस महोत्सव की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही है और युवाओं में इस उत्सव को लेकर विशेष उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रही है।
सांसद बलूनी ने कहा कि यह खेल महोत्सव गढ़वाल लोक सभा के इतिहास में अभूतपूर्व होने जा रहा है। *यह हमारे लिए गौरव की बात है कि देश के माननीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री आदरणीय मनसुख भाई मांडविया जी 13 दिसंबर को पौड़ी में इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।*
इस महोत्सव का आयोजन गढ़वाल लोकसभा के सभी प्रमुख स्थानों पौड़ी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, चमोली, मुनि की रेती और रामनगर में किया जाएगा। सांसद ने बताया कि बड़ी संख्या में युवा न केवल भाग लेंगे, बल्कि इस आयोजन से कई ऐसी प्रतिभाएं भी सामने आएंगी जो भविष्य में देश और विदेश में गढ़वाल और भारत का नाम रोशन कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि इन प्रतिभाओं की पहचान करने के साथ-साथ उन्हें बेहतर प्रशिक्षण, उपयुक्त वातावरण और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में भी ठोस पहल की जाएगी, ताकि खेलों के क्षेत्र में गढ़वाल की पहचान और मजबूत हो सके।
सांसद श्री अनिल बलूनी ने गढ़वाल लोकसभा के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे 13 से 25 दिसंबर तक होने वाले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





