उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव कर मंत्री से इस्तीफा मांगा है। प्रदेश की धामी सरकार 2.0 में धन सिंह रावत सहकारिता मंत्री है और इसी सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाले के आरोपों के बाद सरकार ने जांच शुरू की है।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का आरोप है कि निष्पक्ष जांच के लिए सहकारिता मंत्री को अपना इस्तीफा सरकार को सौंपना चाहिए। एक तरफ बीजेपी सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है। दूसरी तरफ उसी मंत्री को दोबारा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिनके पास पहले भी यही विभाग था जब भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। ऐसे में बिना मंत्री के इस्तीफा दिए निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
