केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा- जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में गड़बड़ी से रोका गया काम
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने स्वीकार किया कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में कई राज्यों में गड़बड़ियां उजागर हुईं हैं। इस कारण कार्य रोका गया है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहतर प्रोजेक्ट है। हर घर नल के साथ ही पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए ट्रेनिंग देना प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से ही संभव हुआ
उन्होंने स्वीकार किया कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में कई राज्यों में गड़बड़ियां उजागर हुईं हैं। इस कारण कार्य रोका गया है। साथ ही चार हजार से अधिक कर्मचारी, अधिकारी, ठेकेदारों पर एक्शन लिया गया है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ घरों को नल दिया गया है। वहीं चार करोड़ घरों को और देना चाहते हैं मगर कुछ खामी उजागर हुई। अलग-अलग जगहों से शिकायतें भी आईं। इसमें चार हजार से अधिक जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही इस कारण फंड का भुगतान भी रोका गया।
गड़बड़ियों को ठीक कराना होगा, चाहे कोई भी राज्य या ठेकेदार हों, हम चोरी नहीं करने देंगे, जो काम ठीक नहीं करेगा उसको फंड भी नहीं देंगे। आने वाले दिनों में यदि राज्य सरकार एक्शन लेगी तो फंड रिलीज किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





