केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान वे आज सीमांत जनपद चमोली के मलारी गांव में प्रवास करेंगे।
वहीँ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने देहरादून स्थित कैनाल रोड पहुंचकर जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत सहित स्वास्थ्य से जुड़े हुए तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा कि आज जन औषधि केंद्र के तहत लोगों को सस्ती दवाइयां मिल रही है ताकि गरीब से गरीब जनमानस को स्वास्थ्य लाभ मिल सके और कम कीमत पर उचित दवाइयां खरीद सके……….
वहीँ जन औषधि केंद्र के संचालक मुकेश का कहना है कि जन औषधि केंद्र के तहत आज लोगों को सस्ती दवाइयां मिल रही है जिससे लोग आज लाभान्वित हो रहे हैं साथ ही कहा कि जन औषधि केंद्र का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि आम जनमानस तक जन औषधि केंद्र के तहत मिलने वाली सस्ती दवाइयों का लाभ मिल सके
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें