भूपेन्द्र यादव मा० मंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं श्री सुबोध उनियाल जी, मा० मंत्री, वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा नरेन्द्रनगर वन प्रभाग एवं टिहरी वन प्रभाग के वन क्षेत्रों भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया।
नरेन्द्रनगर रेंज के हिण्डोलाखाल में वनाग्नि से प्रभावित बांज वन क्षेत्र का निरीक्षण किया। वन क्षेत्रों में वानग्नि के कारणों तथा उसके नियंत्रण करने के बारे में जानकारी प्राप्त की। नरेन्द्रनगर वन प्रभाग के कर्मचारियों तथा स्थानीय ग्रामवासियों से वनाग्नि के विषय में वार्तालाप की गयी।
तपश्चात महोदय द्वारा नरेन्द्रनगर रेंज के बेमुण्डा क्रू-स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान वनाग्नि नियंत्रण में प्रयुक्त फायर उपक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा क्रू-स्टेशन के कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। क्रू स्टेशन में तैनात फायर वाचरों तथा स्थानीय ग्रामवासियों से वार्तालाप किया गया।
इसके पश्चात टिहरी वन प्रभाग के मनियार क०सं० 14 (बादशाही थोल) अन्तर्गत चीड़ वन क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। चीड़ वन क्षेत्रों में वनाग्नि की घटनाओं के कारणों तथा उसके उचित नियंत्रण के बारे में जानकारी प्राप्त ली तथा वन विभाग के कर्मचारियों, फायर वाचरों तथा स्थानीय ग्रामवासियों से वनाग्नि की घटनाओं के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें