हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ देहरादून ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है।
एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में चिड़ियापुर के जंगल से देहरादून के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से 167 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है।
पकड़े गए तस्करों की पहचान मोथरावाला निवासी आजाद और संगीत के रूप में हुई है।
दोनों के खिलाफ थाना श्यामपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना श्यामपुर और एसटीएफ देहरादून की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हरिद्वार पुलिस ने इस ऑपरेशन को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन का हिस्सा बताते हुए कहा है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस का संकल्प है कि देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें