UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में सर्राफा व्यापारी के साथ तमंचे के बल पर लूट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

NewsHeight-App

एसएसपी के निर्देशों पर तमंचे के बल पर लूट करने वाले हुए अरेस्ट

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में सर्राफा व्यापारी के साथ तमंचे के बल पर लूट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

10-10 हजार के ईनामी गैंगस्टर इरफान व रिजवान 315 बोर तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ़्तार

गैंग लीडर दिलशाद और साजिद उर्फ कल्लन को पुलिस मुठभेड में पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार

सर्राफा व्यापारी से लूटा गया जेवरात व नगद रुपये बरामद

गैंग लीडर दिलशाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने के लिए बनाई थी लंबी योजना, पुलिस को भ्रमित करने के लिए अपनाए गए थे नये तरीक़े

एसएसपी ऊधमसिंह नगर द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा

ऊधमसिंह नगर। दिनांक- 14.09.24 को सर्राफा व्यापारी संजीव कुमार वर्मा अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर रेहड़ से अपनी ज्वैलरी की ‘दुकान बंद कर अपने घर जसपुर वापिस आ रहा था। जेनेसिस तिराह (सूतमील कट) हाईवे के पास पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 03 बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की मोटरसाइकिल को लात मारकर रोड किनारे गिराकर तमंचे के बल पर व्यापारी व उसके बेटे से बैग लूट लिया था, बैग के अन्दर जेवरात, नगद रुपये व 02 मोबाईल फोन थे। संजय वर्मा की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में एफ़आईआर पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में सुरागरसी- पतारसी, सीसीटीवी अवलोकन, पूछताछ व विवेचनात्मक कार्यवाही हेतू 10 टीमो का गठन किया गया था। कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए घटनास्थल, ज्वैलर्स की दुकान, व बदमाशों के आने-जाने वाले रास्तों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो का गहनता से अवलोकन किया गया व आस पास के थानो से सक्रिय अपराधियों की जानकारी लेकर सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ की गई।

मुखबिर की सूचना पर मुरलीवाला शरीफनगर रोड पर बने खण्डर से बदमाश इरफान व रिजवान को 01-01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02-02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से सर्राफा व्यापारी से लूटा गया जेवरात व नगद रुपये बरामद किये गये।

उपरोक्त घटना के क्रम में पूर्व में दिनांक 25.09.24 को रात्रि के समय जसपुर पुलिस द्वारा संपूर्ण जसपुर क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चैकिंग के दौरान सूतमील चौकी के पास पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस की तरफ़ तमंचे से फायर झोंक दिया जिसके बाद बदमाश भागते हुए धर्मपुर चौकी पहुँचे जहाँ पर फायरिंग की सूचना पाकर चैकिंग कर रही पुलिस टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस की तरफ़ फायर झोंक दिया और गाड़ी मोड़कर भागने लगे। जसपुर पुलिस व एसओजी काशीपुर की टीम द्वारा जसपुर क्षेत्र में सभी रास्तों की घेराबंदी कर बदमाशों को धर्मपुर- आसपुर रोड पर घेर लिया था, बदमाशो द्वारा पुलिस पर फायर किये गये जिसके बाद पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में पुलिस ने आत्मरक्षातः हेतू बदमाशो पर फायर किया गया था तो एक गोली एक बदमाश के पाव में लगी थी जिसके बाद घायल बदमाश दिलशाद को पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया था जबकि एक बदमाश साजिद उर्फ कल्लन मौके से खेत व जंगल के रास्ते भाग निकला था। घायल बदमाश दिलशाद से तमंचा, कारतूस, लूटे गये जेवरात, नगद 6130 रुपये व एक मोबाईल फोन बरामद किया गया था व मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2)/61/3 (5) बीएनएस की बढोतरी करते हुए बदमाशो के विरुद्ध पुलिस मुठभेड का मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था।

उपरोक्त घटना के क्रम में पूर्व में दिनांक 26.09.24 को रात्रि के समय थाना कुण्डा पुलिस व एसओजी रुद्रपुर टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में अभियुक्त साजिद उर्फ कल्लन को लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल पल्सर, लूट के मोबाईल फोन व लूट के 8500 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जबकि बदमाश इरफान पुलिस के ऊपर फायर झोंक कर मौके से फरार हो गया था।
शातिर बदमाश दिलशाद और साजिद उर्फ कल्लन के विरुद्ध थाना टाण्डा, कठघर, मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, बाजपुर में लूट, डकैती, चोरी व गैंगस्टर के दर्जनो मुकदमे दर्ज है व अभियुक्त इरफान के विरुद्ध थाना ठाकुरद्वारा में गोकशी, व गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि चारो साथियो ने एक साथ मिलकर ज्वैलर्स को लूटने के लिए लंबी योजना बनाई थी।

शातिर बदमाशो ने पुलिस के पकडे जाने के डर से लूट करने के लिए अपनाये थे नये तरिके – बदमाशो द्वारा रैकी व लूट के दौरान नही किया था फोन का इस्तेमाल, बदमाश लूट करने के लिए अलग-अलग रास्तो से बस, टैम्पो व मोटरसाईकिल से गूलरगोजी तिराह पर पहुँचे थे। बदमाशो ने अपनी पहचान छुपाने के लिए ढीले-ढाले लोवर, टीशर्ट व हेलमेट पहने थे। बदमाशो द्वारा लूट की घटना को अन्धेरा होने के समय अन्जाम दिया गया था व घटना के बाद भागने के लिए सुनसान रास्तो का इस्तेमाल किया गया था व पुलिस को भ्रमित करने के लिए ज्वैलर्स से लूटे गये मोबाईल फोन को अलग-अलग रास्तो पर घुमाकर अपने घर के रास्तो से दूर अजीतपुर-बाजपुर के रास्ते पर स्विच आफ किया गया था।

अभियुक्त इरफान से बरामदगी
लूटा गया पीली धातु का गले का हार, एक माथे का टीका, एक लेडिज अँगूठी, व 02 जोडी सिल्वर धातु की पायल व 01 अद्द तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,

अभियुक्त रिजवान से बरामदगी

लूटा गया पीली धातु का एक गले की चैन, एक माथे का टीका, एक लेडिज अँगूठी व 01 जोडी सिल्वर धातु की पायल, 02 अदद बिछवे व 6200 रुपये व 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

पूर्व में दिनांक 25.09.24 को अभियुक्त दिलशाद से बरामदगी

लूटे गये जेवरात- पीली धातू की गले की चैन, एक जोडी टोप्स, एक जोडी कुण्डल, एक एप्पल कम्पनी का मोबाईल फोन, लूटे गये 6130 रुपये। 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अपाचे मोटरसाईकिल यूके 06ए -5939

पूर्व में दिनांक 26.09.24 को अभियुक्त साजिद उर्फ कल्लन से बरामदगी

लूटा गया एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल फोन, लूटे गये 8500 रुपये, लूट की घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाईकिल यूपी 21एई 9546

नाम पता अभियुक्तगण-

(गिरफ्तार) – इरफान पुत्र अमरीका निवासी शरीफनगर थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उम्र 34 वर्ष

(गिरफ्तार) – मौ० रिजवान पुत्र मौ० अनवर निवासी दहलावाला थाना रेहड जिला बिजनौर उम्र- 39 वर्ष

(दिनांक 25.09.24 को गिरफ्तार) मौ० दिलशाद पुत्र महमूद हसन निवासी ग्राम सरवरखेडा थाना कुण्डा उम्र- 32 वर्ष

(थाना कुण्डा में दिनांक 26.09.24 को गिरफ्तार)- साजिद उर्फ कल्लन पुत्र माजिद निवासी मोहल्ला हाजीपुरा टांडा बादली थाना टाण्डा जिला रामपुर उम्र- 40 वर्ष

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top