*दून पुलिस कप्तान के निर्देशन में दून पुलिस ने चलाई यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की पाठशाला।*
*सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 के अंतर्गत ओएनजीसी संस्थान भवन में ओएनजीसी के अधिकारियों/कर्मचारियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में आज दिनांक: 18-12-25 को पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 के अंतर्गत ओएनजीसी भवन परिसर में यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान निरीक्षक यातायात देहरादून जितेन्द्र जोशी द्वारा ओएनजीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।

शिविर के दौरान उपस्थित ओएनजीसी संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें विशेष रूप से सीट बेल्ट और हेलमेट के महत्व, ओवरस्पीडिंग के खतरों और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने की हिदायत दी गई। साथ ही विभिन्न यातायात संकेतों की व्याख्या की गई ताकि सड़क पर होने वाली भ्रम की स्थिति और दुर्घटनाओं के खतरे को कम किया जा सके ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) कानून की जानकारी रही । पुलिस टीम द्वारा सड़क दुर्घटना के घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को अब किसी भी कानूनी या पुलिस पूछताछ से डरने की जरूरत नहीं है । सरकार द्वारा ऐसे मददगार व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाता है, जो गोल्डन आवर में घायलों को तुरन्त चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सालय पहुँचाते हुए पीडित की जान बचाई जा सके ।
शिविर में उपस्थित ओएनजीसी के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दून पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए संकल्प लिया गया कि वे न केवल स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी इसके लिये प्रेरित करेंगे ।
शिविर के दौरान ओएनजीसी के अधिकारी/कर्मचारी तथा अन्य जनमानस मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





