मसूरी में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार, पांच लोग घायल, दो हायर सेंटर रेफर
मसूरी के टिहरी बाईपास रोड में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सड़क हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे। चार लोगों को हल्की चोटें आई है।
मसूरी शहर के टिहरी बाईपास रोड में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे, सभी को चोटें आई है। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी लोगों को उप जिला चिकित्सालय लंढौर में भर्ती कराया है
जानकारी के अनुसार, सभी घायलों को चोटें आई है लेकिन दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग टिहरी के लंबगांव से देहरादून जा रहे थे।
घटना के वक्त कार में सवार शांति प्रसाद और उनकी पत्नी जानकी देवी (65) 74 गोर साडा थाना धौंतरी जिला उत्तरकाशी, सुशांक (25) और उनकी पत्नी सोनिका देवी ( 22) आरटी पार्क रायपुर देहरादून के रहने वाले मौजूद थे। वहीं, कार में सवार भरत (27) बंजारावाला, पटेलनगर देहरादून को घटना में चोट नहीं आई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें