अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक सहित तीन लोग थे सवार
मसूरी के पास एक ट्रक खाई में गिरने से चालक सहित तीन लोग घायल हो गए।
मसूरी के पास गज्जी बैंड से एक ट्रक अनियंत्रित होकर दो सौ मी. नीचे गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर थाना कोतवाली मसूरी से पर्याप्त पुलिस बल को आपदा उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक ट्रक रोड से दो सौ मीटर नीचे खाई में गिरा था, जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे। तीनों को 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल भेजा गया है। ट्रक सीमेंट लेकर देहरादून से मसूरी की तरफ आ रहा था।
तभी गज्जी बैंड के आसपास बैक करते समय अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। उक्त तीनों व्यक्तियों को मामूली चोटे आई हैं।
घायल
1. चालक मोहम्मद दानिश ( 26) पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी हरिजन कॉलोनी छुटमलपुर सहारनपुर
2. राजेश पुत्र वशिष्ठ साहनी (45) निवासी ग्राम भराटी पोस्ट ऑफिस भराटी थाना सिमर जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी सब्जी मंडी निरंजनपुर पटेल नगर
3. विनय यादव पुत्र श्री नत्थनी यादव निवासी लोहिया नगर ब्रह्मपुरी सब्जी मंडी निरंजनपुर पटेलनगर ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
