अनियंत्रित कार ने 5 लोगों को मारी टक्कर एक की मौत 4 घायल
कार चालक के विरुद्ध धारा 279 /304 A /337/338/427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज
————————-
आज दिनांक 1-5- 2022 को समय करीब 17,20 वंजे को वाहन संख्या 07FA 7270 बलीनो विकास नगर से देहरादून की तरफ आ रही थी पंडितवाडी एसबीआई एटीएम के पास कार चालक द्वारा बड़ी तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाकर एक साइकिल सवार व्यक्ति को एवं पैदल चलने वाली राहगीर तथा एक अन्य स्कूटर चालक को टक्कर मारकर घायल किया ।
जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान दून अस्पताल में मृत्यु हो गई है तथा चार अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । घायल तथा मृत्यु व्यक्तियों के नाम इस प्रकार से हैं-
नाम पता मृतक —
1- दावा तमांग पुत्र बांगेल तमांग निवासी हाल आईएमए देहरादून उम्र करीब 50 वर्ष
नाम पता घायल——–
1-विजय गुप्ता पुत्र हरीश नारायण 48 वर्ष पंडितवाडी देहरादून
2-कीर्ति पुत्री केहर सिंह खत्री निवासी आप आराम वाला थाना रायपुर देहरादून
3-राखी पुत्री भागीरथ निवासी बद्री मोहल्ला पंडितवाडी उम्र करीब 30 वर्ष
4-सरोज निवासी धरता वाला पंडितवाडी देहरादून
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
