सहायक अध्यापक (एलटी) कुमाऊं मंडल में 758 और गढ़वाल मंडल में 758 पद मिलाकर कुल 1544 पदों पर भर्ती परीक्षा ली जाएगी। आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तक रखी गई है
18 अगस्त को होगी एलटी के 1544 पदों के लिए लिखित परीक्षा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) एलटी के 1544 पदों के लिए 18 अगस्त को लिखित परीक्षा ली जाएगी। आयोग के मुताबिक, सहायक अध्यापक (एलटी) कुमाऊं मंडल में 758 और गढ़वाल मंडल में 758 पद मिलाकर कुल 1544 पदों पर भर्ती परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए संबंधित विषय में 12वीं, ग्रेजुएशन के अलावा बीएड या एलटी डिप्लोमा होना जरूरी है।
आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तक रखी गई है। इसके लिए 22 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के अध्यक्ष जीएस मर्ताेलिया ने कहा कि इस बड़ी परीक्षा का प्रदेशभर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र को अंतिम रूप से अगस्त प्रथम सप्ताह में दिया जाएगा।
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि सहायक भंडारी पदों की भर्ती परीक्षा 14 जुलाई को, स्केलर पदों की भर्ती की परीक्षा चार अगस्त को और हवलदार प्रशिक्षक भर्ती परीक्षा 11 अगस्त को होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें