उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा स्नातक स्तरीय पदों (विभिन्न विभागों हेतु) की लिखित परीक्षा दिनांक 31 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की गई। उक्त लिखित परीक्षा के आधार स्नातक स्तरीय पदों के अन्तर्गत अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की प्रेषित संस्तुति के उपरान्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के विज्ञापित पदों के अन्तर्गत दिव्यांग श्रेणी के अवशेष पदों पर सूचा चयन किए जाने के संबंध में मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में रिट याचिका संख्या-471/2025 मुकेश व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य योजित की गई।
उक्त याचिका में मा० उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 13.05.2025 को पारित आदेश के अनुपालन में आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग श्रेणी एवं अन्य अवशेष पदों के सापेक्ष 1.5 गुना अभ्यर्थियों की अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची दिनांक 14-07-2025 को आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई, जिसके अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सन्निरीक्षा दिनांक 21-07-2025 को आयोग में की गई।
सूच्य है कि आयोग द्वारा दिनांक 21 जुलाई, 2025 को जारी विज्ञप्ति के प्रस्तर-7 में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु निर्धारित तिथि में अभ्यर्थियों की उपस्थिति नितान्त रूप से अनिवार्य है तथा निर्धारित तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। पृथक से किसी दशा में अभ्यर्थी को सन्निरीक्षा हेतु कोई अन्य तिथि निर्धारित नहीं की जायेगी। अतः स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभागों हेतु) पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु निर्धारित तिथि को उपस्थित न होने के दृष्टिगत निम्नांकित अभ्यर्थियों का अनुपस्थिति के कारण अभयर्थन निरस्त किया जाता है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





