उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्याः 49 / उ०अ० से०च०आ० / 2023 दिनांक 13.10.2023 द्वारा विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय अर्हता के 229 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है।
2. उक्त विज्ञापन में बिन्दु संख्या 1 में इंगित पदनाम- सहायक समाज कल्याण अधिकारी का पदकोड-520/445/49/2023 अंकित है, के स्थान पर पदकोड-520/454/49/2023 पढ़ा जाय।
3. उक्त विज्ञापन में बिन्दु संख्या 5 पर इंगित पदनाम- कार्यालय सहायक-तृतीय (उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड) के वेतनमान रू0 25,500-रू 81,100 (लेवल-04) अंकित है, के स्थान पर वेतनमान -रू0 27,200- रू 86,100 (लेवल-04) पढ़ा जाय।
4. उक्त विज्ञापन में बिन्दु संख्या 6 पर इंगित पदनाम कार्यालय सहायक-तृतीय (पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड) के वेतनमान रू0 25,500-रू 81,100 (लेवल-04) अंकित है, के स्थान पर वेतनमान रू0 27,200-रू 86,100 (लेवल-04) पढ़ा जाय।
5. उक्त विज्ञापन में बिन्दु संख्या 10 पर इंगित पदनाम क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी (पदकोड-131/834/49/2023) के 33 रिक्त पदों के ऊर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षण की तालिका में अन्य श्रेणी के रिक्त पदों का योग 09 अंकित है के स्थान पर निम्नानुसार पढ़ा जायः-
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
