उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के अन्तर्गत अनुदेशक एवं अन्य तकनीकी संवर्ग के विज्ञापित पदों की दिनांक 20-11-2024 से दिनांक 14-12-2024 तक अलग-अलग पालियों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर अभिलेख सन्निरीक्षा (Scrutiny) हेतु जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची के आधार पर सन्निरीक्षा के उपरान्त आयोग की विज्ञप्ति संख्या-41 दिनांक 25 जून, 2025 के द्वारा ड्राफ्टसमैन, ट्रेसर, टैक्नीशियन ग्रेड-2 (विद्युत), मैन्टेनेन्श एसिस्टेन्ट, इलेक्ट्रीशियन, ट्यूब वेल रिपेयर, प्लम्बर, इन्स्ट्रयूमेन्ट रिपेयर व टैक्नीशियन ग्रेड-2 (यान्त्रिक) के पदों पर श्रेष्ठताक्रम में विभाग को प्रेषित किए जाने हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की गई।
सूच्य है कि टैक्नीशियन ग्रेड-2 (विद्युत), (यान्त्रिक) एवं ट्यूब वेल रिपेयर की जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची के संबंध में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदनों के क्रम में टैक्नीशियन ग्रेड-2 (विद्युत) / (यान्त्रिक) एवं ट्यूब वेल रिपेयर पद पर विभाग को प्रेषित किए जाने हेतु संशोधित औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची अभ्यर्थियों के सुलभसंदर्भ हेतु आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
