उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पद नाम सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुन्सरिम, रीडर, कार्यालय सहायक-तृतीय, सहायक समीक्षा अधिकारी, फोरमैन परिसम्पति, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी पदों की लिखित परीक्षा दिनांक 31-12-2023 को आयोजित की गयी।
स्नातक स्तरीय विज्ञापित पदों के लिए पूर्व में 02 चरणों में अभिलेख सत्यापन हेतु बुलाये गये अभ्यर्थियों के अनुपस्थित होने एवं अभ्यर्थन निरस्त होने के कारण इनके स्थान पर श्रेष्ठताक्रम में अभिलेख सत्यापन हेतु तृतीय औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जा रही है, साथ ही अवगत कराना है कि औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची के क्र० सं० 19 से 22 तक ई०डब्ल्यू०एस० श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के उपरान्त टंकण परीक्षा भी दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को ही अपराहन में संचालित की जायेगी।
क्र० सं०
1.
पदनाम
Serial Number
अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि
सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि
स्नातक स्तरीय परीक्षा
क्र०सं० 1 से 22 तक
18 अक्टूबर, 2024 (शुक्रवार)
क्र० सं० 19 से 22 तक (EWS-WOMEN)
क्र० सं० 19 से 22 तक ई०डब्ल्यू०एस० श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के उपरान्त टंकण परीक्षा दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को ही अपराह्न में संचालित की जाएगी।
सूच्य है कि उक्त भर्ती परीक्षा में विभिन्न विभागों व पदों हेतु अभ्यर्थियों द्वारा स्वेच्छानुसार अपनी वरीयता / विकल्प भरा जाना है। अभ्यर्थियों को विकल्प/वरीयता भरने हेतु आयोग द्वारा अधिकृत
वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर लिंक दिया जा रहा है। अतः औपबन्धिक रूप से चयनित समस्त अभ्यर्थियों को एत्दद्वारा सूचित किया जाता है कि :-
1. जारी श्रेष्ठता सूची के अनुसार अभिलेख सत्यापन की नियत तिथि को अभ्यर्थी द्वारा अपने समस्त मूल
अभिलेखों सहित, जो अभ्यर्थी के द्वारा विज्ञापित पद हेतु निर्धारित शैक्षिक अर्हता के अनुरूप आवेदन पत्र
में शैक्षिक अर्हता व अन्य प्रमाणपत्र अंकित किए गये, की स्वप्रमाणित दो-दो प्रतियाँ (अलग-अलग) व 06 पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ के साथ निर्धारित तिथियों को प्रातः 9.30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
2. ध्यान दें कि अभ्यर्थियों के लिए पदानुसार अपने शैक्षिक अर्हता व अन्य आवश्यक आर्हता से संबंधित समस्त अभिलेख, प्रमाण पत्र (विज्ञापन के अनुसार) आदि के साथ ही आरक्षण एवं स्थाई निवास से संबंधी प्रमाण पत्रों के मूल अभिलेखों सहित नियत तिथि को उपस्थित होना अनिवार्य है।
3. आरक्षण का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को विज्ञापन की अन्तिम तिथि तक का वैध प्रमाण पत्र, जो सक्षम प्राधिकारी द्वारानिर्गत कियागया हो, को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
4. अभ्यर्थी के नाम / पिता के नाम में विभिन्न प्रमाण पत्रों में साम्य न हो तो उक्त के सम्बन्ध में शपथ पत्र मूल रूप में एवं उसकी छाया प्रति लाना अनिवार्य है।
5. आयोग की वेबसाइट पर अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित प्रारूप (चैकलिस्ट) एवं अभिलेख सत्यापन में उपस्थिति हेतु औपबन्धिक प्रवेश पत्र संलग्न है। अभ्यर्थी उक्त प्रारूपों को डाउनलोड कर उसके अनुरूप समस्त संलग्नकों का विवरण दो-दो प्रतियों (अलग-अलग) में तैयार कर निर्धारित तिथि को यथा समय
आयोग कार्यालय में उपस्थित होंगे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें