उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या-64/ उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 04 अक्टूबर, 2024 के क्रम में कनिष्ठ सहायक संवर्ग के रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी किया था। आयोग के पत्रांक 166/गोपन (परीक्षा) / 2025-26 दिनांक 24 जुलाई, 2025 के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार उक्त पदों की टंकण परीक्षा दिनांक 18 अगस्त, 2025 से प्रस्तावित की गयी थी।
तदक्रम में कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों की टंकण परीक्षा दिनांक 18 अगस्त, 2025 से प्रति दिवस 03 पालियों में आयोजित की जा रही है।
उपरोक्त टंकण परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 12 अगस्त, 2025 से आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित किये जा रहे हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अन्य किसी माध्यम (जैसे-डाक इत्यादि) से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा डाउनलोड प्रवेश-पत्र पर बार-कोड भी अंकित हो। टंकण परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश-पत्र एवं पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
