UKSSSC Paper Leak Case: सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव, जल्द आ सकता है निर्णय
21 सितंबर को हुई यूकेएसएसएससी परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया था। इस मामले में नकल करने के उद्देश्य से पेपर को परीक्षा केंद्र से बाहर भेजने के आरोपी अभ्यर्थी खालिद और उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच से संबंधित प्रस्ताव को गृह विभाग की ओर से केंद्र को भेज दिया गया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने घोषणा के बाद इसे अपना अनुमोदन भी दे दिया था। अब पुलिस मुख्यालय केंद्रीय अधिकारियों के साथ इस मामले में समन्वय स्थापित कर रहा है। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में जल्द ही कोई निर्णय आ जाएगा।
बता दें कि गत 21 सितंबर को हुई यूकेएसएसएससी परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया था। इस मामले में नकल करने के उद्देश्य से पेपर को परीक्षा केंद्र से बाहर भेजने के आरोपी अभ्यर्थी खालिद और उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसआईटी इस प्रकरण में जांच कर रही है।
युवाओं ने इसका विरोध शुरू किया और परेड ग्राउंड के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने के आठवें दिन खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं के बीच पहुंचकर सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी थी। उन्होंने युवाओं के बीच ही लेटर हेड पर हस्ताक्षर किए जिसके बाद युवाओं ने धरना स्थगित कर दिया।
सीबीआई जांच की संस्तुति के संबंध में सरकार की ओर से सभी प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली गई हैं। गृह सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। इसके लिए समन्वय करने की जिम्मेदारी पुलिस मुख्यालय को सौंपी गई है। वहां से जो भी निर्णय आएगा उसके आधार पर ही अब अगली कार्रवाई की जाएगी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
