उत्तराखण्ड संख्या-68/ उ०अ० से०च०आ० / 2025 में उत्तराखण्ड वन विभाग के अंतर्गत विज्ञापित वन दरोगा के रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया। उक्त पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक-22 जून, 2025 (रविवार) को एकल पाली में प्रात 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक आयोजित की गई।
आयोग के पूर्व संवाद पत्रांक-408 दिनांक-29 अक्टूबर, 2025 के क्रम में वन दरोगा के पदों की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 20 नवम्बर, 2025 से 22 नवम्बर, 2025 तक जनपद-देहरादून में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य थानों रोड़ से एप्रोच रोड़ पर किया जायेगा।

1. अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक-14.11.2025 से अपने प्रवेशपत्र आयोग की वेबसाइट- www.sssc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को किसी अन्य माध्यम (जैसे-डाक इत्यदि) से प्रवेशपत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
2. समस्त अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा डाउनलोड किये गये प्रवेशपत्र पर बारकोड भी अंकित हो। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेशपत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी प्रवेशपत्र में निर्धारित स्थान व समयानुसार पहुंचना सुनिश्चित करें।
3. सभी अभ्यर्थियों को यह भी अवगत कराना है कि परीक्षण केन्द्र पर अभ्यर्थियों द्वारा साथ में लाये गये सामान को रखने हेतु क्लॉक रूम (अमानती कक्ष) की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अतः अभ्यर्थी अपने साथ लाए गए सामान को परीक्षण केन्द्र के बाहर स्वयं ही रखने की व्यवस्था करें।
4. यह भी सूचित करना है कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा उक्त तीन दिवसों में किसी अन्य परीक्षा में प्रतिभाग किया जाना है, वे अभ्यर्थी दिनांक-20.11.2025 अथवा 21.11.2025 को मध्याहन 12:00 बजे शारीरिक माप-जोख परीक्षा में सम्मिलित होकर तथा दिनांक-21.11.2025 अथवा 22.11.2025 को प्रातः 06:00 बजे शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) में निर्धारित परीक्षण स्थल पर साक्ष्यों (किसी अन्य परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रवेशपत्र इत्यादि) सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे, परन्तु इस हेतु उन्हें साक्ष्य सहित आयोग में उपस्थित होकर पूर्वानुमति लेनी अनिवार्य होगी, अन्यथा उनके प्रत्यावेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





