उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक एल०टी० हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, कला, उर्दू, विषय की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 18-08-2024 को आयोजित की गई। उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग की विज्ञप्ति संख्या-228 दिनांक 24-08-2024 द्वारा विषयवार प्रथम उत्तर कुंजी जारी करते हुए अभ्यर्थियों से दिनांक 02 सितम्बर, 2024 तक उत्तर कुंजी के सापेक्ष प्रश्नों/उत्तरों के के सम्बन्ध में ऑनलाईन आपत्तियों प्राप्त की गई।
उपरोक्तानुसार विषयवार अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों के द्वारा निराकरण करने के उपरान्त विषयवार संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) एवं लिखित परीक्षा के आधार पर सहायक अध्यापक एल०टी० हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, कला, उर्दू विषय के विज्ञापित पदों के सापेक्ष गाठ आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में रिक्त पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में अभिलेख सत्यापन हेतु औषबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।
अवगत कराना है कि एल०टी० भर्ती परीक्षा-2024 में 42 अभ्यर्थी ऐसे है, जिनको मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में योजित याचिकाओं में मा० न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अनुपालन में लिखित प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित किया गया था। इनमें से 03 अभ्यर्थियों का चयन औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में हुआ है, जिनका परिणाम संबंधित रिट याचिकाओं में मा० उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।
यह औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची अंतिम चयन परिणाम नहीं है। अंतिम चयन परिणाम अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र में किये गये दावों के अनुसार आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को अभिलेखों की सन्निरीक्षा (Scrutiny) के पश्चात् कुल अर्ह अभ्यर्थियों को उनके मेरिट के आधार पर कुल पदों के सापेक्ष घोषित किया जायेगा। अतः औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि विषयवार चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सन्निरीक्षा (Scrutiny) दिनांक 13-01-2025 से निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोग कार्यालय में किया जायेगा।
अतः औपबन्धिक रूप से चयनित समस्त अभ्यर्थियों को एत्यद्वारा सूचित किया जाता है कि
1. विषयवार जारी श्रेष्ठता सूची के अनुसार अभिलेखों की सन्निरीक्षा (Scrutiny) हेतु नियत तिथि को अभ्यर्थी द्वारा अपने समस्त मूल अभिलेखों सहित, जो अभ्यर्थी के द्वारा विज्ञापित पद / विषय हेतु निर्धारित शैक्षिक अर्हता के अनुरूप आवेदन पत्र में शैक्षिक / प्रशिक्षण अर्हता व अन्य प्रमाण पत्र अंकित किए गये, की स्वप्रमाणित दो-दो प्रतियाँ (अलग-अलग) व 00 पास पोर्ट आकार की फोटोग्राफ के साथ निर्धारित तिथियों को प्रातः 9.30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
2. ध्यान दें कि शैक्षिक योग्यता / प्रशिक्षण अर्हता के अन्तर्गत अभ्यर्थी की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट / स्नातक/ बी०एड०/ टी०ई०टी० की समस्त वर्षों/ समस्त सैमस्टर सहित अंक तालिकायें व प्रमाण पत्र एवं स्नातक की उपाधि व आरक्षण एवं स्थाई निवास से संबंधी प्रमाण पत्रों के मूल अभिलेखों सहित नियत तिथि को उपस्थित होना अनिवार्य है।
3. आरक्षण (EWS/OBC/SC/ST/PH/EX/DFF/ORPHAN) का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को विज्ञापन की अन्तिम तिथि तक का निर्धारित प्रारूप पर वैध प्रमाण पत्र जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो, को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
सरकारी/अर्द्धसरकारी/विभागीय सेवा में कार्यरत अभ्यर्थी को सन्निरीक्षा (Scrutiny) के समय विज्ञापन की अन्तिम
तिथि तक का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। 5 अभ्यर्थी के नाम/पिता के नाम में विभिन्न प्रमाण पत्रों में साम्य न हो तो उक्त के सम्बन्ध में शपथ पत्र मूल एवं छायाप्रति लाना अनिवार्य है।
अभिलेखों की सन्निरीक्षा (Scrutiny) हेतु निधर्धारित प्रारूप (चैकलिस्ट) एवं सन्निरीक्षा (Scrutiny) की तिथि को उपस्थिति हेतु औपबन्धिक प्रवेश पत्र संलग्न है। कृपया उक्त प्रारूपों के अनुरूप समस्त संलग्नकों का विवरण दो-दो प्रतियों (अलग-अलग) में तैयार कर निर्धारित तिथि को यथा समय आयोग कार्यालय में उपस्थित होंगे।
7. अभिलेखों की सन्निरीक्षा (Scrutiny) हेतु निर्धारित तिथियों में अभ्यर्थियों की उपस्थिति नितान्त रूप से अनिवार्य है तथा निर्धारित तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। सन्निरीक्षा (Scrutiny) की निर्धारित तिथि को उपस्थित न होने के संबंध में यदि कोई गंभीर कारण (यथा अभ्यर्थी बिमारी के कारण चिकित्सालय में एडमिट अथवा दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चोटिल/फेक्चर) हों, तो अभ्यर्थी के द्वारा शथप पत्र के माध्यम से नामित अधिकृत व्यक्ति चिकित्सक की आख्या के साथ संबंधित अभ्यर्थी के मूल अभिलेखों के साथ सन्निरीक्षा (Scrutiny) हेतु उपस्थित हो सकते हैं। पृथक से किसी भी दशा में अभ्यर्थी को सन्निरीक्षा (Scrutiny) हेतु कोई अन्य तिथि निर्धारित नहीं की जायेगी।
8. यदि सन्निरीक्षा (Scrutiny) की निर्धारित तिथि को अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र में किये गये दावे के अनुरूप सही अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो इसके लिए पृथक से कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा तथा ऐसे अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम हेतु विचार नहीं किया जायेगा।
9. अभ्यर्थियों के द्वारा शाखा एवं मण्डलवार ऑनलाईन प्राथमिकता (Preference) भरना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को विकल्प/वरीयता भरने हेतु आयोग द्वारा अधिकृत वेवसाइट www.sssc.uk.gov.in पर लिंक दिया जा रहा है। ऑनलाईन विकल्प भरने हेतु यूजर आई०डी०-अभ्यर्थी का अनुक्रमांक एवं पासवर्ड-जन्म तिथि होगी। ऑनलाईन भरे गये विकल्पों को सबमिट करने के बाद दो प्रतियो में प्रिन्ट निकालना है। एक प्रति हस्ताक्षर सहित अपने सन्निरीक्षा (Scrutiny) की तिथि को आयोग को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। विकल्प/वरीयता एक बार सबमिट होने के बाद किसी भी दशा में संशोधित / परिवर्तन किया जाना सम्भव नहीं होगा।
10. महिला अभ्यर्थी, जिनका चयन सामान्य/महिला शाखा, दोनों शाखाओं में हुआ है, ऐसी महिला अभ्यर्थी के अभिलेखों की सन्निरीक्षा (Scrutiny) निर्धारित तिथि को (जो पहले हो) दोनों शाखाओं की एक ही तिथि को
सन्निरीक्षा (Scrutiny) की जायेगी। 11. आयोग परिसर में मोबाईल फोन, कैमरा तथा अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरण लाना निषिद्ध है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें