UKSSSC ने जारी कर दी वाहन चालक के 34 पदों की Answer Sheet, सात जुलाई को हुई थी परीक्षा; 14 जुलाई तक ली जाएंगी आपत्तियां
UKSSSC आयोग की तरफ से विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 34 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 14 मार्च को जारी कर दिया गया था।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने वाहन चालक के 34 पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा की उत्तर-कुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अगर उत्तर-कुंजी के सापेक्ष प्रश्नों-उत्तरों पर किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है तो वह 14 जुलाई तक अपनी आपत्तियां निर्धारित प्रारूप में केवल ऑनलाइन माध्यम से भर सकता है। उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.com पर उपलब्ध है।
भर्ती के लिए 14 मार्च को जारी कर दिया गया था विज्ञापन
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 34 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 14 मार्च को जारी कर दिया गया था। भर्ती परीक्षा सात जुलाई को ली गई। आयोग ने लिखित परीक्षा की औपबंधिक उत्तर कुंजी जारी की है। सचिव ने बताया कि 14 जुलाई शाम पांच बजे बाद प्राप्त होने वाली आपत्तियां पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें