UKSSSC: आयोग ने जारी की एलटी भर्ती परीक्षा की आसंर की, दो सितंबर तक ऑनलाइन दर्ज करें आपत्ति
18 अगस्त को प्रदेशभर में 153 केंद्रों पर एलटी भर्ती परीक्षा हुई थी। इसकी सभी विषयों अंग्रेजी, उर्दू, सामान्य, वाणिज्य, गृह विज्ञान, कला, हिंदी, संगीत, गणित, व्यायाम प्रशिक्षक, संस्कृत, विज्ञान की उत्तर कुंजी जारी की गई है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इसमें अपने जवाब का मिलान करके दो सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया, 18 अगस्त को प्रदेशभर में 153 केंद्रों पर एलटी भर्ती परीक्षा हुई थी। इसकी सभी विषयों अंग्रेजी, उर्दू, सामान्य, वाणिज्य, गृह विज्ञान, कला, हिंदी, संगीत, गणित, व्यायाम प्रशिक्षक, संस्कृत, विज्ञान की उत्तर कुंजी जारी की गई है।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ से उत्तर कुंजी डाउनलोड करके अपने सवालों के जवाब का मिलान कर सकते हैं। उत्तरों पर आपत्ति होने की सूरत में दो सितंबर तक केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
इसका लिंक 28 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। आपत्ति के साथ सहायक सामग्री या साक्ष्य भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। आयोग दो सितंबर को पांच बजे के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं करेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें