UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा की ANSWER KEY जारी की

दिनांक 07 जनवरी, 2024 को आयोजित कृषि/उद्यान / पशुपालन विभाग हेतु समेकित पद (समूह ‘ग’) मुख्य/लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2023 के प्रथम प्रश्नपत्र- सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी तथा द्वितीय (वैकल्पिक विषयों) प्रश्नपत्र कृषि/जीव विज्ञान/उद्यान लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की चारों सीरीज (A, B, C&D) की उत्तरकुंजी को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रसारित कर दिया गया है।

यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर Online Answer Key Objection हेतु दिये गये लिंक पर

जाकर अपनी आपत्तियों को निम्न दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक 13 जनवरी, 2024 से 19 जनवरी, 2023 (समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक दर्ज करा सकते हैं।

 

दिनांक 07 जनवरी, 2024 को आयोजित कृषि/उद्यान / पशुपालन विभाग हेतु समेकित पद (समूह ‘ग’) मुख्य / लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2023 के प्रथम प्रश्नपत्र- सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी तथा द्वितीय (वैकल्पिक विषयों) प्रश्नपत्र- कृषि/जीव विज्ञान/उद्यान लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की चारों सीरीज (A. B. C&D) की उत्तरकुंजी को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रसारित कर दिया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर Online Answer Key Ob jection हेतु दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को निम्न दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक 13 जनवरी, 2024 से 19 जनवरी, 2023 (समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक दर्ज करा सकते हैं। Online Answer Key Objection करने हेतु दिशा निर्देश निम्नवत् हैं-

1. अभ्यर्थी Answer Key पर Online Objection करने हेतु आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर प्रदान किये लिंक पर क्लिक करें।

2. Roll No, Date of Birth Fields भरने के पश्चात् Security Key भरकर Login Button पर क्लिक करें।

3. Select Question Booklet Series पर क्लिक करें एवं Booklet Series A, B, C, D में से अपनी Booklet Series का चयन करें। तत्पश्चात् Continue Button पर क्लिक करें।

4. Question Paper Information के अन्तर्गत Select Question No. में उपलब्ध Drop Down List में Question No. Select करें। प्रश्न संख्या चयन करने के पश्चात प्रश्न दिखायी देगा।

5. Candidate Answer & Documentary File Details के अन्तर्गत अभ्यर्थी अपना उत्तर विकल्प चयन कर, Please Enter Objection Description, Reference Book एवं Page No. Field को भरें।

6. Upload Documents के अन्तर्गत Choose File में क्लिक कर PDF File Upload (50Kb to 500Kb) कर, प्रश्न की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने हेतु Add Objection Button पर क्लिक करें। प्रश्न की उत्तर कुंजी पर दर्ज की गयी आपत्ति का विवरण Grid में प्रदर्शित होगा। त्रुटि होने पर Delete Button के माध्यम से प्रश्न पर दर्ज की गयी आपत्ति को Delete भी किया जा सकता है।

7. यदि अभ्यर्थी अन्य किसी प्रश्न की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करना चाहता है तो पुनः

उपरोक्त प्रक्रिया अपनायें।

8. अंतिम रूप से प्रश्नों की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने हेतु Submit And Make Payment बटन पर क्लिक करें।

 

Submit And Make Payment Button पर क्लिक करने पर दर्ज की गयी आपत्तियों का विवरण प्रदर्शित होगा एवं प्रति प्रश्न रू0 50/- की दर से भुगतान किये जाने वाले शुल्क का विवरण प्रदर्शित होगा। तत्पश्चात शुल्क भुगतान हेतु Click Here to Payment Button पर क्लिक करें अन्यथा दर्ज आपत्तियों को Edit करने हेतु Edit/Add Objection Button पर क्लिक करें।

यह भी महत्वपूर्ण है कि अभ्यर्थी को प्रत्येक प्रश्न हेतु निर्धारित रू0 50/- शुल्क के रूप में जमा करने होगें। शुल्क जमा न होने की स्थिति में Online Answer Key Objection पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। Online Answer Key Objection का शुल्क जमा करने के पश्चात् कोई भी बदलाव सन्भव नहीं होगा तथा अन्य प्रश्नों पर भी आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी तथा Booklet Series A, B, C, D में से किसी एक Booklet Series का चयन करने के पश्चात् किसी भी 01 प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने हेतु Add Objection Button पर क्लिक करने के उपरान्त् Booklet Series में कोई बदलाव नहीं होगा।

आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक Online Answer Key Objection के अतिरिक्त अन्य किसी ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्ति तथा अन्तिम तिथि एवं समय के उपरान्त प्रेषित आपत्ति को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top