एतद्वारा सूचित किया जाता है कि अन्वेषक-कम-संगणक एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा-2023 के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा दिनांक 06, 07 एवं 08 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र अनिवार्य विषय एवं वैकल्पिक विषयों से संबंधित औपबंधिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) विज्ञप्ति सं0-38, दिनांक 22 अक्टूबर, 2024 द्वारा आयोग की बेवसाइट पर प्रसारित करते हुये अभ्यर्थियों से विषयवार किसी प्रश्न अथवा उत्तर विकल्प के संबंध में आपत्तियां प्राप्त की गयी थी। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विचार किया गया तथा विषय विशेषज्ञों के परामर्श के क्रम में मा० आयोग द्वारा औपबंधिक उत्तर कुंजी दिनांक 22.10.2024 में संशोधन किया गया है। उपरोक्त विषयवार संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) को आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया गया है, जिसके सापेक्ष निम्न शर्तों के अधीन प्रत्यावेदन प्रस्तुत किये जा सकते हैं:-
(1) ऐसे अभ्यर्थी संशोधित उत्तर कुंजी के संबंध में प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते है, जिनके द्वारा संबंधित प्रश्नों के विरूद्ध पूर्व विज्ञप्ति सं०-38, दिनांक 22 अक्टूबर, 2024 के अंतर्गत अंतिम तिथि तक विधिवत आपत्ति दर्ज की गयी है।
(2)
औपबंधिक उत्तर कुंजी दिनांक 22.10.2024 में से किसी प्रश्न के उत्तर विकल्प में परिवर्तन किया गया हो या प्रश्न का विलोपन (Delete) संशोधित उत्तर कुंजी में किया गया हो, उसके संबंध में अभ्यर्थी प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
(3) उक्त के अतिरिक्त औपबंधिक उत्तर कुंजी दिनांक 22.10.2024 में जिन प्रश्न/उत्तर विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, उन प्रश्नों/ उत्तर विकल्प के संबंध में कोई प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
अभ्यर्थी उपरोक्त वर्णित शर्तों के अधीन संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) के सापेक्ष यदि कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो इस संबंध में प्रमाणिक पुस्तकों के साक्ष्यों को संलग्न करते हुये प्रत्यावेदन अनुभाग की ई-मेल आई०डी० [email protected] पर दिनांक 18 दिसम्बर, 2024 के सांय 06:00 बजे तक प्रेषित कर सकते है। उक्त तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें