समूह-ग भर्तियों की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी आसान आईटीआई फोरमैन भर्ती के आवेदन में आज से करेंगे गलती सुधार
देहरादून। प्रदेश के सरकारी आईटीआई में कार्यदेशक, फोरमैन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बृहस्पतिवार से इसमें गलती सुधार सकेंगे। इसके लिए राज्य लोक सेवा आयोग 16 से 25 नवंबर तक विंडो खोलने जा रहा है।
आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, इस भर्ती के लिए 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। अब अभ्यर्थी अपने आवेदन में गलती सुधार कर सकते हैं। इसके तहत जहां वे नाम, पता आदि में निशुल्क बदलाव कर सकेंगे तो श्रेणी या उपश्रेणी में बदलाव के लिए उन्हें शुल्क देना होगा। मोबाइल नंबर, ई-मेल में कोई बदलाव नहीं कर सकते।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें