UK IFS Transfer: रंजन प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव और कोको रोसे बने राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक, देखें लिस्ट
अपर प्रमुख वन संरक्षक परियोजना एवं सामुदायिक कपिल लाल को सीसीएफ पर्यावरण का अतिरिक्त प्रभार, विवेक पांडे को अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अनुसंधान प्रबंधन एवं प्रशिक्षण, हल्द्वानी में नई तैनाती दी गई है।
वन विभाग में कई आईएफएस अफसरों के तबादले करने के साथ अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं। कई से अतिरिक्त प्रभार को हटाया भी गया है। प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव की जिम्मेदारी रंजन मिश्रा को दी गई, जबकि समीर सिन्हा को कैंपा का सीईओ बनाया गया है। अपर प्रमुख वन संरक्षक परियोजना एवं सामुदायिक कपिल लाल को सीसीएफ पर्यावरण का अतिरिक्त प्रभार, विवेक पांडे को अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अनुसंधान प्रबंधन एवं प्रशिक्षण, हल्द्वानी में नई तैनाती दी गई है।
अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा से मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबंधन का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है। मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल नरेश कुमार से मुख्य वन संरक्षक पारिस्थतिकीय पर्यटन, प्रचार एवं विस्तार व प्रबंध निदेशक, इको टूरिज्म विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है।
बांस रेशा विकास परिषद के सीईओ मनोज चंद्रन को नामिम गंगे परियोजना का निदेशक, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद मीनाक्षी जोशी मुख्य वन संरक्षक सतर्कता एवं विधि प्रकोष्ठ का कार्यभार संभालेंगी। जायका के परियोजना निदेशक प्रसन्न पात्रो को सीईओ बांस रेशा विकास परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
मुख्य वन संरक्षक राहुल को सीसीएफ वन उपयोग एनटीएफपी और आजीविका का अतिरिक्त प्रभार, सीसीएफ कुमाऊं धीरज पांडे को वन संरक्षक उत्तरी वृत्त का अतिरिक्त प्रभार मिला है। वन संरक्षक उत्तरी वृत्त कोको रोसो को राजाजी नेशनल पार्क का निदेशक बनाया गया है।
डीएफओ रामनगर दिगांथ नायक से डिप्टी डायरेक्टर कार्बेट टाइगर रिजर्व का प्रभार हटाया गया है। आकाश गंगवार को उप वन संरक्षक लैंसडोन, नवीन पंत को डीएफओ कालागढ़ वन प्रभाग बनाया गया है।
परिवीक्षाधीन तरुण एस को उप वन संरक्षक केदारनाथ वन प्रभाग पर तैनात किया गया है। डीएफओ कल्याणी से उप वन संरक्षक केदारनाथ वन प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है। परिवीक्षाधीन राहुल मिश्रा को डिप्टी डायरेक्टर सीटीआर बनाया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें