चमोली में भू-तापीय ऊर्जा की तलाश करेगा UJVNL, निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर
चमोली के तपोवन क्षेत्र में भू-तापीय (जियोथर्मल) क्षमता को लेकर पूर्व में आइसलैंड की विशेषज्ञ टीम अपनी रिपोर्ट दे चुकी है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर यूजेवीएनएल ड्रिल करेगा।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) चमोली में बिजली उत्पादन के लिए भू-तापीय ऊर्जा स्त्रोत की तलाश करेगा। इसके प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है।
यूजेवीएनएल की 130वीं बेर्ड बैठक मुख्य सचिव व निगम अध्यक्ष आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में धरासू विद्युत गृह की 76 मेगावाट क्षमता की टरबाइन के विभिन्न कार्यों एवं अतिरिक्त उपकरणों की खरीद को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024 के वार्षिक लेखों को भी निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी।
चमोली के तपोवन क्षेत्र में भू-तापीय (जियोथर्मल) क्षमता को लेकर पूर्व में आइसलैंड की विशेषज्ञ टीम अपनी रिपोर्ट दे चुकी है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर यूजेवीएनएल ड्रिल करेगा। इसका प्रस्ताव भी बोर्ड ने मंजूर किया। बैठक में 72 मेगावाट क्षमता की त्यूनी-प्लासू जल विद्युत परियोजना के विभिन्न सिविल, हाइड्रो-मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कार्यों की अद्यतन अनुमानित लागत (अपडेटेड इस्टीमेट कॉस्ट) की संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति के प्रस्ताव को भी अनुमोदन मिल गया।
बैठक में यूजेवीएन लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए राज्य सरकार की अंशपूंजी पर 11.04 करोड़ का लाभांश देने का प्रस्ताव मंजूर हुआ। इसके अलावा निगमकर्मियों को वित्तीय वर्ष 2023–24 एवं 2024–25 के लिए कार्य निष्पादन आधारित प्रोत्साहन राशि देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
