UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश तीन शातिर अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार।

NewsHeight-App

 

*एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी  के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश तीन शातिर अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार।*

*थाना गदरपुर क्षेत्र के गुलरभोज में मोबाइल शॉप में हुई चोरी का किया खुलासा।*

*चोरी की घटना के लिए दूर दराज के छोटी बाजारों में जाकर करते थे रैकी।*

*एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा खुलासा करने वाली टीम हेतु की गई 2,000 रुपए के नकद ईनाम की घोषणा।*

दिनांक *21/12/2023* को वादी निवासी गोविन्दपुर द्वारा थाना गदरपुर पर आकर एक तहरीर बावत दिनांक 19/12/2023 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा गूलरभोज स्थित उनकी दुकान पी के टेलीकॉम से दुकान की ताला तोडकर दुकान में रखे 06 अदद मोबाईल फोन, व नगदी चोरी कर ले जाने सम्बन्धी दाखिल किया।

*थाना गदरपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा एफआईआर न0-294/2023 धारा- 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीम का गठन किया।*

*गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी कैमरो का का अवलोकन कर, सी.सी.टी.वी मे दिखाई दे पहचान हेतु पतारसी सुरागरसी करते हुए, पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध जसवन्त सिंह पुत्र प्रेम सिंह व रामू व गुरदेव निवासी पलवल हरियाणा की सक्रियता का पता चला ।*
जिसपर संदिग्ध रामू व गुरदेव से पूछताछ करने पर जिनके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व जसवन्त सिंह जो उनका दोस्त है, अपने रिश्तेदार सतनाम सिंह के घर विवाह समारोह में बन्नाखेड़ा बाजपुर के आया था, जिसके द्वारा अपने साथियों रामू व गुरदेव निवासी पलवल हरियाणा को भी उक्त घटना को अंजाम देने के लिये बुलाया गया व अपने मित्र सतनाम , गंगाराम निवासी बन्नाखेड़ा बाजपुर के साथ मिलकर उक्त घटना को योजना बनाकर गूलरभोज वादी मुकदमा श्री प्रमोद कुमार उपरोक्त के घर व दुकान से सामान चोरी करना बताया गया।

*राम पुत्र वचन सिंह व गुरदेव सिंह पुत्र बलकार सिंह व सतनाम सिंह को मय वादी मुकदमा के घर से चोरी हुए माल के साथ दिनांक 25-12-2023 को गिरफ्तार किया गया।*

⚫ *नाम पता अभियुक्तगण*
1- रामू पुत्र स्व० श्री बच्चन सिंह निवासी जैबाबाद खेलडी,जिला पलवल हरियाण
2. गुरदेव सिंह पुत्र स्व० बलकार सिंह निवासी जैबाबाद खेलडी, जिला पलवल हरियाणा
3- सतनाम पुत्र स्व० जोगेन्द्र सिंह निवासी टांडा अमीरचन्द, बन्नाखेडा।

*⚫बरामदगी का विवरण*
1- अभियुक्त रामू से एक अदद मोबाईल फोन VIVO Y22 ΙΜΕΙ ΝΟ- 866382064406957 व 8700 रुपये।
2- अभियुक्त गुरदेव सिह से एक अदद मोबाईल फोन SAMSUNG galaxy A05 IMEI NO-350835031535771 व 7500 रुपये।
3- अभियुक्त सतनाम सिह से एक अदद मोबाईल फोन SAMSUNG A03 COR IMEI NO-350655751927614 व 6800 रुपये।
4- एक अदद आला नकब।
5- एक अदद लकड़ी का गुल्लक।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top