उत्तराखंड में दिखने लगा UCC का असर, 4 नाबालिग लड़कियों की शादी रोकी गई
उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू की गई समान नागरिक संहिता का असर दिखना शुरू हो गया है। यूसीसी में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल तय की गई है। ऐसे में राज्य बाल विकास
उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू की गई समान नागरिक संहिता का असर दिखना शुरू हो गया है। यूसीसी में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल तय की गई है। ऐसे में राज्य बाल विकास विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 नाबालिग लड़कियों की शादी रोक दी।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की जखोली तहसील के उछोला गांव में चार नाबालिग लड़कियों की शादी रोक दी गई। बाल विकास विभाग के अनुसार, 15 से 17 साल की चारों लड़कियों की शादी अगले महीने होने वाली थी। कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल तय की गई है।
बाल विकास विभाग को चाइल्ड हेल्पलाइन पर नाबालिग लड़कियों की होने वाली शादी की शिकायत मिली। बाल विकास विभाग की एक टीम उस गांव में पहुंची जहां लड़कियों के परिवार रहते थे। टीम ने लड़कियों के परिवार वालों को यूसीसी के बारे में बताते हुए विवाह रोकने के लिए परामर्श दिया।
रुद्रप्रयाग के बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने कहा, ”हमें सूचना मिली कि क्षेत्र के उछौला गांव के तीन परिवारों की नाबालिग लड़कियों की शादी अगले महीने होनी है। हमारी टीम उछोला गांव पहुंची जहां तीनों परिवारों के परिजनों की काउंसलिंग की गई। उन्हें यूसीसी की जानकारी देते हुए बाल विवाह के दुष्परिणामों और कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया गया। इसके बाद परिवार के सदस्य उनके वयस्क होने तक उनकी शादी नहीं करने पर सहमत हुए।”
टीम का नेतृत्व कर रही बाल विकास विभाग की जिला समन्वयक दीपिका ने बताया कि पिछले कुछ समय से जखोली विकासखंड में नाबालिग लड़कियों की शादी के मामले सामने आ रहे हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग को कुछ दिन पहले एक शिकायत मिली थी। इसमें जखोली ब्लॉक के घांघासू बांगर क्षेत्र के बक्सीर, डांगी, खोड़, भुनालगांव, उछोला और मथियागांव में परिवार के सदस्यों द्वारा नाबालिग लड़कियों की शादी करने की जानकारी मिली थी।
इस संवेदनशील मुद्दे पर जिला प्रशासन और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के स्कूल से संपर्क किया और बताए गए गांवों के स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों का ब्योरा लिया। उन्होंने कहा कि इसके आधार पर हमारी टीम शुक्रवार को उछोला गांव पहुंची। वहां 15 से 17 साल की चार नाबालिग लड़कियों की शादी अगले महीने होने वाली थी, जिसे रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि 15 और 17 साल की उम्र की दो लड़कियों की शादी एक ही परिवार में होनी थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें