बाढ़ आपदा में सामान निकालने गए एक ही गांव के दो युवकों ने अपनी जान गवां दी
बड़ी ख़बर उधम सिंह नगर के खटीमा से आ रही है जहां ग्राम हल्दी घेरा में बाढ़ आपदा बचाव में गए दो युवाओं ने अपनी जान गवां दी। बताया जा रहा है कि अपने पड़ोस में जल भराव के कारण सामान निकाने के लिए गए दोनो युवक ने अपने पैर फिसलने के कारण गहराई में डूब गए। वहीं गांव वालों का कहना है कि बीते 4 से 5 दिनों से बारिश हो रही है,जिसमें जल भराव की स्थिति अधिक हो जाने के कारण घरों में पानी घुस गया है ।
वही हल्दी ग्राम के दो युवाओं ने जो उनका घर के अंदर का सामान निकलने को गए थे,जिसमे एक युवक डूबने लगा। साथ ही दूसरा उसे बचाने गया, और वह भी डूब गया। जिसे काफी तलाश की गई, लगभग 3 घंटे के बाद दोनो के शव को तलाश लिया गया। और उन्हें पीएम के लिए भेज दिया गया।
डूब गई दो जिंदगियां: जलभराव में फंसे परिवार को बचाने के चक्कर में खुद की गवां दी जान, परिवार में मचा कोहरामखटीमा के हल्दी गांव के दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक जलभराव में फंसे परिवार को बचाने के लिए गए थे।मूसलाधार बारिश के बीच हल्दी गांव में हुए जलभराव में एक परिवार फंसा था। हल्दी निवासी प्रिंस कुमार (18) पुत्र राम कृपाल और सन्नी (20) पुत्र धर्मेंद्र कुमार कुछ युवकों के साथ परिवार को बचाने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों युवक पानी में डूब गए।सूचना मिलने पर तहसीलदार हिमांशु जोशी राजस्व टीम और एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू के दौरान दोनों युवकों के शव पानी में बरामद किए। दोनों युवक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। विधायक भुवन कापड़ी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें