बागेश्वर में थूक लगाकर रोटी बनाने वाले दो युवक
गिरफ्तार
बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर में सरयू नदी के तट पर चल रहे उत्तरायणी मेले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। रामपुर से आए मुस्लिम समुदाय के दो युवकों को थूक लगाकर रोटी बनाते हुए पकड़ा गया है। इन युवकों ने मेले में दुकान लगाई है।
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन भड़क गए और मेलास्थल पर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।
पुलिस ने बवाल की आशंका पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले वीडियो को सत्यापित कराया और पुष्टि होने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उत्तराखंड में इस तरह के मामले पूर्व में देहरादून और मसूरी में सामने आए थे।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि गुरुवार की रात इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में थूक लगाकर रोटी बनाते हुए एक युवक दिख रहा है।
जबकि दूसरा उसके पास में ही खड़ा है और उसका समर्थन कर रहा है। वीडियो बागेश्वर उत्तरायणी का होने के बाद रात में ही पुलिस टीम से सत्यापन कराया गया तो मामला सही निकला।
एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी। बागेश्वर का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इनका नाम आमिर पुत्र शौकत अली और फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बदली जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) है। इनके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। साथ ही स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ बीएनएस धारा 196 (1)/274/299 के तहत मुकदमा दर्ज किया था
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें