हैदराबाद से जुड़े दो साल पुराने अश्लील वीडियो को स्थानीय युवती का बताकर किया वायरल, 11 पर केस
एक व्यक्ति ने शिकायद दर्ज कर बताया कि एक अश्लील वीडियो को उनकी बेटी का बताकर वायरल किया जा रहा है, जबकि उस वीडियो से उनकी बेटी का कोई संबंध नहीं है।
हैदराबाद से जुड़े दो साल पुराने अश्लील वीडियो को स्थानीय युवती का बताकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक दमकल कर्मी, छह नाबालिग और चार ग्रुप एडमिन हैं।
थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने 29 अगस्त को दो युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि एक अश्लील वीडियो को उनकी बेटी का बताकर वायरल किया जा रहा है, जबकि उस वीडियो से उनकी बेटी का कोई संबंध नहीं है। विवेचना में नौ अन्य नाम भी सामने आए। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त वीडियो वर्ष 2023 का है और हैदराबाद से जुड़ा हुआ है। इसे बदनाम करने के उद्देश्य से गलत व्यक्ति का बताकर वायरल किया गया।
पुलिस ने सभी 11 आरोपियों पर महिला का अपमान और निजता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। अधिकांश आरोपी स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। इस प्रकरण से पीड़ित परिवार को मानसिक व सामाजिक रूप से काफी प्रताड़ित होना पड़ा।
एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि आरोपी सुभांत निवासी ग्राम धरसाल, आदित्य सिंह निवासी ग्राम जयकंडी, गौरव निवासी ग्राम रायड़ी, हर्षु लाल निवासी ग्राम फलई और दमकल कर्मी भरत भंडारी निवासी ग्राम रायड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, अन्य छह नाबालिग हैं। आरोपियों में चार ग्रुप एडमिन हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





