Dehradun के दोपहिया वाहन चालक ध्यान दें! जरा सी चूक से खाली हो जाएगी ‘जेब’
Dehradun Traffic Rules देहरादून में दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अब और भी ज़रूरी हो गया है। परिवहन विभाग ने सख्ती करते हुए डबल सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है। पीछे बैठे सवारी के हेलमेट न पहनने पर एक हजार और दोनों के न पहनने पर दो हजार का चालान होगा। दो पहिया वाहन जब्त कर चालक को विक्रम या बस में बैठाकर भेजा जाएगा।
अगर आप शहर में दोपहिया पर निकल रहे हैं तो हेलमेट पहनना सुनिश्चित कर लें। पीछे बैठे सवारी भी हेलमेट पहनना न भूलें। यह केवल चेकिंग या चालान से बचने का जरिया नहीं, बल्कि आपकी सुरक्षा से जुड़ा मामला है।
परिवहन विभाग ने अब हेलमेट को लेकर सख्ती कर दी है। आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने कहा कि अगर दोपहिया पर डबल सवारी है तो दोनों का हेलमेट पहना होना जरूरी है, वरना चालान कट जाएगा। अगर पीछे बैठी सवारी ने हेलमेट नहीं पहना होगा तो एक हजार का चालान होगा और दोनों के हेलमेट नहीं पहनने पर विभाग दो हजार रुपये का चालान काटेगा।
157 दोपहिया का चालान
विभाग की पांच टीमों ने शनिवार को अभियान चलाकर 157 दोपहिया का चालान कर इसकी शुरूआत भी कर दी है। इनमें चालक के हेलमेट न पहनने पर 127 और पिछली सवारी के हेलमेट न पहनने पर 30 वाहनों का चालान किया गया।
मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान एआरटीओ ने एक बाइक सवार का 10 हजार रुपये का चालान किया। उसके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था, न ही वाहन का इंश्योरेंस। प्रदूषण प्रमाण पत्र वैध था लेकिन वाहन ध्वनि प्रदूषण कर रहा था। हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया सवार लोगों परिवहन विभाग भविष्य में सिटी बस या विक्रम से घर भेजेगा। इसकी तैयारी की जा रही है। बस और विक्रम परिचालकों को चेतावनी दी जाएगी कि निर्धारित स्थान से पहले चालक को न उतारा जाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें