नजीबाबाद हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर, हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर घायल
चंडीदेवी रोपवे के पास सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल है।
श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडीदेवी रोपवे के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में से हायर सेंटर भेजा गया।
हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर आलू से भरा एक ट्रक नजीबाबाद की तरफ से आ रहा था। दूसरा ट्रक हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर जा रहा था। चंडीदेवी रोपवे के पास दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। दोनों ट्रकों को क्रेन की मदद से अलग किया गया
हादसे में आलू से लदे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं कंपनी की दवाई लेकर जा रहे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। श्यामपुर थानाध्यक्ष ने मनोज शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान मोंटी पुत्र हर्षदीप निवासी हिपरा कालका हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं घायल सुरजीत सिंह पुत्र बदम सिंह निवासी हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून के रूप में की गई है।
घायल का इलाज हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में जारी है। घायल और मृतक के परिजनों को रात में ही सूचना दे दी गई थी। दोनों के परिजन पहुंचे। मृतक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की जांच की जा रही है।
सुबह तक आवागम में हुई परेशानी
हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर हादसे के बाद आवागमन सुबह तक बाधित रहा। दोनों ट्रक आपस में इस तरह घुस चुके थे कि उनके ड्राइवर केबिन को क्रेन की मदद से अलग किया गया। इस बीच दोनों तरफ से आने वाले वाहनों को व्यस्थित तरीके से निकालने के लिए घटनास्थल पर चंडीघाट चौकी पुलिस लगी रही। ट्रकों को किनारे किया गया, इसके बाद आवागमन सुचारू हो सका
ठंड में कोहरे से पहले करना होगा उपाय
हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे के चौड़ीकरण कार्य और रिंग रोड के फ्लाईओवर निर्माण के चलते इन दिनों आवागमन वन-वे है। ऐसे में एक ही लेने से आने और जाने वाले वाहनों को गुजरना पड़ रहा है। इसमें कई जगह मोड़ भी बने हुए है। एक-दूसरे को देख न पाने के कारण हादसे हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वन-वे के दौरान इस तरह के रिफ्लेक्टेड संकेतक लगाने होंगे, जिससे रात में वाहन चालक वने-वे के साथ ही निर्माण कार्यों की जानकारी कर सकें। ट्रकों के बीच टक्कर में भी गंगा नदी के किनारे कोहरे की छटा और रात में वन-वे की सटीक जानकारी नहीं होना ही बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





