यात्रा पर आए दिल्ली और राजस्थान के दो श्रद्धालुओं की मौत, पैदल मार्ग पर बिगड़ी थी तबीयत
चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। बुधवार को दिल्ली और राजस्थान के दो श्रद्धालुओं की यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान जान चली गई।
यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो और श्रद्धालुओं की बुधवार को मौत हो गई। इस सीजन में अब तक धाम में मरने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 24 से अधिक पहुंच गई है।
करीब दो बजे राजस्थान के अजमेर निवासी 51 वर्षीय द्वारका प्रसाद की अचानक तबीयत बिगड़ी, जिस पर परिजन उन्हें जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि श्रद्धालु की स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है।
वहीं, देर शाम दिल्ली निवासी श्रद्धालु आदित्य कुमार(67) की जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग तबीयत बिगड़ गई। पालकी में उन्हें स्वस्थ्य केंद्र जानकीचट्टी लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें