घनसाली के जखन्याली में बादल फटने से दो लोगों की दुःखद मौत एक घायल
जखन्याली में बादल फटने की सूचना
घनसाली:- टिहरी जनपद में घनसाली विधानसभा के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है। पुलिस, sdrf रवाना है। विद्युत विभाग द्वारा शट डाउन किया. AE pwd मौके पर है। जेसीबी रवाना जर दी गई है।
प्रशासन राहत बचाव कार्य ने जुटे हैं।
वही एक ही परिवार के तीन लोगों की मिसिंग की खबर थी जिसमे दो लोगों की बॉडी रिकवर की गई है तथा एक घायल है उसे भी रिकवर कर दिया गया है।
मृतक दोनों पति पत्नि है व बेटा घायल है।
मृतकों का विवरण
1. भानु प्रसाद 50 वर्ष
2. नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष
घायल
विपिन 28 वर्ष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
