*भारत निर्वाचन आयोग की दो दिवसीय सीईओ कॉन्फ्रेंस सम्पन्न*
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा का भारत अंतरराष्ट्रीय संस्थान लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन (IIIDEM), नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय सीईओ कॉन्फ्रेंस का गुरुवार को समापन हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने की। इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी उपस्थित रहे। दो दिवसीय सीईओ कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया।
सम्मेलन में भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारीयों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियां पूरी करें। आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा SIR प्रक्रिया पर प्रस्तुतियों के बाद, मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिए गए फीडबैक पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
आयोग ने सभी राज्यों को पहले दिए गए निर्देशों के अनुसार वर्तमान मतदाताओं के नाम पूर्व में सम्पादित SIR के अनुसार मिलान करने की प्रगति का आंकलन किया। इस दौरान आयोग ने पोल-बाउंड राज्य/केंद्र शासित प्रदेश असम, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल के CEO से एक-एक कर संवाद किया। गौरतलब है कि यह सम्मेलन 10 सितंबर 2025 को आयोजित SIR तैयारी सम्मेलन का अनुसरण है, जिसमें सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में पिछले पूर्ण SIR के अनुसार मतदाताओं की संख्या, अर्हता तिथि और निर्वाचक नामावली पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
