त्यूणी की रीना बन गई फरजाना… भारत में मंगलसूत्र, बंग्लादेश में बुर्खा..कई राज पर अभी भी पर्दा
बांग्लादेशी युवक ममून हसन (28) ने फेसबुक के जरिये त्यूणी में रहने वाली रीना चौहान से दोस्ती की। इसके बाद टूरिस्ट वीजा पर बार-बार देहरादून आकर प्रेम को परवान चढ़ाया। फिर रीना को अवैध रूप से बांग्लादेश ले जाकर निकाह रचा लिया।
त्यूणी की रीना चौहान ने बंग्लादेशी पति को भारत में हिंदू बनाया और खुद बंग्लादेश में जाकर मुस्लिम बन गई। बंग्लादेश में बने उसके दस्तावेज में फरजाना अख्तर नाम मिला है। इस मामले में पुलिस को कई राज पता चले हैं। पुलिस और इंटेलीजेंस आरोपियों के एंटी-नेशनल गतिविधियों वाले दृष्टिकोण से भी तहकीकात कर रही है।
गत 20 नवंबर को दून पुलिस ने दो ऐसे युगल को गिरफ्तार किया था जो पहचान छिपाकर रह रहे थे। इनसे पूछताछ की गई तो युवक के बंग्लादेशी होने की बात सामने आई थी। इसमें पुलिस को एक चौंकाने वाला राज पता चला है। बंग्लादेश की एंजेंसियों से प्राप्त दस्तावेज में रीना चौहान का नाम फरजाना अख्तर दर्ज पाया गया है। पुलिस के मुताबिक उसके बंग्लादेश में बने जन्म और निवास प्रमाण में वह बुर्खे में दिखाई दे रही है।
दोस्ती जब प्यार में बदली…
बता दें कि रीना चौहान की फेसबुक के माध्यम से बंग्लादेशी ममून हसन से दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती जब प्यार में बदली तो ममून टूरिस्ट बीजा बनाकर भारत पहुंच गया। दोनों कई महीने साथ रहे इसके बाद वह बंग्लादेश वापस लौट गया। प्रेमी को भारत में कानूनी रूप से कोई दिक्कत न हो इसके लिए रीना ने अपने पूर्व पति सचिन के नाम पर उसके पहचान वाले दस्तावेज बनवा दिए।
इसमें कुछ रिस्तेदारों ने उसकी मदद की थी। इसके बाद जब रीना बंग्लादेश गई तो उसके पति ने उसके दस्तावेज फरजाना अख्तर के नाम से बनवाए। इसके बाद दोनों ने निकाह किया। रीना भारत में हिंदू मंगलसूत्र पहनकर रहती थी और बांग्लादेश जाकर बुर्खा पहनती थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले के सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





