कूदने से नहीं पीट-पीटकर मार डाला था त्यूणी के युवक को
युवतियों के शोर मचाने पर कूदने से त्यूणी के युवक की मौत नहीं हुई थी, बल्कि पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को दोनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि गत 11 नवंबर की रात पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रायपुर के दशमेश विहार में एक संदिग्ध व्यक्ति पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति सड़क के किनारे पड़ा था। लहुलूहान हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रोहन जोशी निवासी त्यूणी के रूप में हुई थी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया था कि युवक एक मकान में किराये पर रह रही दो युवतियों के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था। शोर मचाने पर वह घबराकर पास के टिन शेड पर चढ़ गया और 25 फीट की ऊंचाई से कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई। लेकिन, पुलिस ने अपनी तफ्तीश को जारी रखा और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इस मामले में रोहन जोशी के भाई की ओर से पुलिस ने हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया। सीसीटीवी कैमरों में दिखा कि रोहन जोशी के साथ दो युवक मारपीट कर रहे हैं।
उनकी पहचान की गई और उन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों युवकों की पहचान प्रवीण सिमल्टी निवासी ग्राम घुत्तु भिलंग, थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल और प्रियांशु चौहान निवासी ग्राम उबरऊ, थाना कालसी हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे उस रात अपनी महिला मित्रों से मिलने के लिए आए थे। तभी रोहन जोशी युवतियों के कमरे में घुसने का प्रयास करने लगा। युवतियों ने शोर मचाया तो दोनों ने रोहन को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें