ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह आधिकारिक तौर पर देश के राष्ट्रपति बन गए हैं. ट्रंप ने पद संभालते ही कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए हैं.
इनमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सदस्यता से अमेरिका के बाहर निकलने का आदेश भी शामिल हैं.
ट्रंप शपथ लेने के बाद ओवल ऑफिस पहुंचे. उन्होंने यहां कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किया. इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में बाइडेन सरकार के 78 फैसलों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के बाहर होने का ऐलान किया.
ट्रंप ने कहा कि हम कार्यकारी आदेश पर साइन करने जा रहे हैं. सबसे पहले मैं पिछली सरकार में लिए गए विनाशकारी फैसलों को रद्द करूंगा. यह अमेरिकी इतिहास की सबसे खराब सरकार रही.
ट्रंप ने शपथ लेते ही किन-किन फाइलों पर किए साइन:-
छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1500 लोगों को माफी.
– ड्रग्स कार्टेल को आतंकी संगठन घोषित किया जाएगा.
– अमेरिका की दक्षिणी सीमा से अवैध तरीके से देश में दाखिल हो रहे लोगों से अमेरिकी लोगों को बचाया जाएगा.
– मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. यह एक फरवरी से लागू हो सकता है.
– पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से बाहर होगा अमेरिका
– संघीय सरकार में मेरिट के आधार पर नियुक्तियां होंगी.
– सरकारी सेंसरशिप को समाप्त किया जाएगा और अमेरिका में स्वतंत्र भाषण को फिर से बहाल करेंगे.
– अमेरिका में थर्ड जेंडर अमान्य घोषित
– यूएस-मैक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित
राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा
– इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की अनिवार्यता समाप्त
– अमेरिका में जन्म से मिलने वाली नागरिकता खत्म
– अमेरिका में टिक टॉक को 75 दिन की संजीवनी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें