पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला की बढ़ी मुश्किलें, प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित
हाल ही में बहुचर्चित अंकित भंडारी हत्याकांड के मामले में उर्मिला सनावर ने ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। ऑडियो में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम सामने आने से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में भी खलबली मच गई थी।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के विवाद में आरोप-प्रत्यारोपों के बाद अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों की जांच के लिए एसएसपी ने सात सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है। फिलहाल उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार जिले में चार प्राथमिकी दर्ज हैं। वहीं, देहरादून में भी एक रिपोर्ट दर्ज है।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर और सहारनपुर निवासी उर्मिला सनावर के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। हाल ही में बहुचर्चित अंकित भंडारी हत्याकांड के मामले में उर्मिला सनावर ने ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। ऑडियो में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम सामने आने से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में भी खलबली मच गई थी।
मामले में संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बहादराबाद थाने में पूर्व विधायक और उर्मिला सनावर के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का आरोप में झबरेड़ा थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं, रानीपुर कोतवाली में भी रिपोर्ट दर्ज है। सितंबर 2024 में सुरेश राठौर ने उर्मिला सनावर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप में ज्वालापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा एक रिपोर्ट देहरादून में दर्ज की गई थी।
सोमवार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह की अगुवाई में एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन कर दिया। एसएसपी ने बताया कि एसआईटी में रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार, ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, झबरेड़ा थाने के एसआई रविंद्र सिंह, एसपी सिटी कार्यालय में तैनात एएसआई रणजीत सिंह बिष्ट, आरक्षी विनय, सीआईयू में तैनात आरक्षी वसीम को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों के निस्तारण के लिए एसआईटी का गठन किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





