चार धाम यात्रा व्यवस्था पर उठ रहे सवालों को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भले ही चुनाव को बाधा मान रहे हों, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रशासन पर बड़ा कटाक्ष किया है।
कैबिनेट प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शासन प्रशासन चुनाव में व्यस्त रहा। और आचार संहिता एक बड़ी वजह बनी जिसके चलते यात्रा की प्रॉपर तैयारी नहीं हो सकी।
उधर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रशासन पर बड़ा कटाक्ष किया है उन्होंने कहा कि अपनी नाकामी और बेवकूफी को छुपाने के लिए अधिकारी इस बात को कह रहे हैं की वह चुनाव में व्यस्त थे। टीएसआर ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि चुनाव तो 20 अप्रैल को ही खत्म हो गए थे जबकि 10 मई से यात्रा शुरू हुई। ऐसे में इस बीच यात्रा की प्रॉपर तैयारी क्यों नहीं की गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें