*किसानों के आर्थिक हालात बदलने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगा: त्रिवेन्द्र*
हरिद्वार। दीनारपुर, ज्वालापुर हरिद्वार में आयोजित स्वागत सम्मान कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आपके बीच आकर अपनापन महसूस हो रहा है। हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्रों के सांसद बदलते रहेंगे। आज में हूं कल कोई दूसरा होगा,
लेकिन मेरे देश के किसानों के आर्थिक हालात बदलने चाहिए। उनकी आर्थिक उन्नति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आर्थिक उन्नति और किसानों के विकास के लिए पूरी संजीदगी से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों की उन्नत खेती के लिए तमाम विकासपरक योजनाएं शुरू की गई है। किसानों को अपनी पैदावार को बढ़ाने के लिए कृषि संबंधी पुस्तकों और गूगल से जानकारी करनी चाहिए। जिससे किसानों की फसलों को काफी फायदा मिलेगा। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के कृषि ज्ञान को सुनकर गांव के तमाम किसान भौंचक्के रहे गए। उक्त कृषि योजनाओं और किसानों के आर्थिक हितों से जुड़ी तमाम बातों को सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्वालापुर विधानसभा के दीनारपुर गांव में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहा। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का गांव वालों ने जोरदार तरीके से पुष्पवर्षा करके स्वागत अभिनंदन किसा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं सांसद बनने के बाद पहली बार आप सभी के बीच आपका धन्यवाद करने के लिए आए हूं। गांव में रास्ते में खेत खलिहान देखे तो मुझे खुशी हुई। मेरे इस गांव में किसान परिवार सर्वाधिक है। किसानों के लिए आसमान से होनी वाली बारिश उत्पादकता को बढ़ाने का कार्य कर रही है। चुनाव के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं से खूब मेहनत की। इसीलिए सभी का आभार व्यक्त करने में आपके गांव आया हूं। त्रिवेंद्र रावत ने केंद्र सरकार के बजट के तमाम अनगिनत फायदे उपस्थिजनों को बताए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट देश के किसानों, महिलाओं, गरीबों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने बाजा बजट है। युवाओं का भविष्य संवारने वाला बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य देश को आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाने का है। मोदी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का उत्थान करने के लिए प्रतिवद्ध है।
त्रिवेंद्र रावत ने बजट की बारीकियों को आसानी से समझाया और बताया कि किसानों के लिए यह बजट बहुत फायदेमंद है। आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने चाहिए और कृषि आय को बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। कृषि मंत्री रहते हुए प्रदेश के किसानों के लिए कई योजनाओं को शुरू किया। अब संसद में आपकी आवाज बनने का अवसर मिला है। तो आपकी सेवा में बेहतर कार्य होंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत की सादगी और सज्जनता को देखकर गांव वालों की खुशी का ठिकाना नही रहा। कार्यक्रम से पूर्व त्रिवेंद्र सिंह रावत दीनारपुर गांव के गुरूद्धारे में गए और माथा टेका। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशु चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील चौहान, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर, धमेंद्र चौहान कार्यक्रम संयोजक अजय शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें