त्रिपुरा छात्र हत्याकांड: पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट के छात्रों की तैयार की सूची, किया जाएगा संवाद, ऑनलाइन होगी बैठक
एंजेल हत्याकांड के बाद जिले के अलग-अलग कॉलेजों और पीजी संचालकों से नॉर्थ ईस्ट के छात्रों की जानकारी मांगी गई है। उनकी सूची तैयार की गई है।
पढ़ने के लिए देहरादून आए त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत होने के मामले में दून पुलिस और सख्त कदम उठा रही है। पुलिस ने जिले में पढ़ रहे पूर्वोत्तर के सभी छात्रों की सूची तैयार की है। पुलिस इनके साथ ऑनलाइन बैठक कर सुरक्षा का भरोसा दिलाएगी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले के अलग-अलग कॉलेजों और पीजी संचालकों से नॉर्थ ईस्ट के छात्रों की जानकारी मांगी गई है। उनकी सूची तैयार की गई है। अभी तक जिले में करीब 2500 नॉर्थ ईस्ट के छात्रों के होने की बात सामने आई है।
उनके मन में किसी भी तरह के डर का भाव पैदा न हो इसके संवाद स्थापित किया जाएगा। उनके साथ एक ऑनलाइन बैठक का भी आयोजन किया जा रहा है। दून पुलिस एक-एक छात्र की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
आरोपी सूरज की मां बोलीं वे खुद मणिपुर मूल की हैं
एंजेल हत्याकांड के एक आरोपी सूरज की मां ने अपना बयान जारी किया है। कहा कि उनके बेटे ने किसी भी तरह की नस्लभेदी टिप्पणी नहीं की है। वे खुद नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर की रहने वाली हैं। वे गत 10 वर्षों से देहरादून के सेलाकुई में रह रही हैं। उनका बेटा सूरज भी एक वर्ष पहले देहरादून आया है। वह यहां पर रेस्ट्रोरेंट चलाता है। झगड़े का कारण कुछ और है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





